India vs Australia 2nd Test : Pat Cummins hopes good wicket in Melbourne Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-20 101

Australia fast bowler Pat Cummins has said the Adelaide wicket had played a part in the humbling of India in the first Test. Cummins, who took four wickets in India’s second innings, is hoping for another good track when the teams meet again in the second Test in Melbourne on December 26. Sideways movement from the Adelaide track had aided the Australian cause, Cummins observed.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट को लेकर बड़ी मांग की है. पैट कमिंस ने कहा है कि एक गेंदबाज के लिए पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये मैच का विकेट वास्तव में बहुत अच्छा था. उसमें मूवमेंट, तेजी और उछाल थी और उम्मीद है कि इस साल भी ऐसा विकेट होगा. कमिंस ने कहा कि जब गेंद और बल्ले के बीच अच्छी जंग की बात आती है तो एक खिलाड़ी ही नहीं एक प्रशंसक के तौर पर भी वे बहुत अच्छे विकेट थे. आपको लगता है कि अगर आप अपने कौशल का अच्छा उपयोग करते हैं तो मैच पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं. कमिंस ने पहले मैच में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कीमती विकेट लिए.

#PatCummins #INDvsAUS #Melbourne